प्रांतीय वॉच

ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन विस्तार करने खोदे गए गड्ढे से ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही है भारी परेशानी

Share this

कुसमी विकास खण्ड के अमटाही ग्राम में नल जल योजना ठेकेदार द्वारा सड़क खोद कर सड़क पर मुरम मट्टी छोड़ देने से ग्राम वासियों को आना जाना हुवा मुश्किल,
ग्रामीणों ने घटिया निर्माण करने का ठेकेदार पर लगाया आरोप

कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमटाही मे नल जल योजना ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन विस्तार करने सड़क की खोदाई कर छोड़ दिया गाय है, जीससे ग्राम वासियों को सड़क में चलना दूभर हो गया है |

आपको बता दे कि ग्राम अमटाही में ठेकेदार द्वरा नल जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार करने का ठेका ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से लिया गया है, जिस ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन विस्तार करने ग्राम के सड़क को खोदकर पाइप लाइन विस्तार तो किया जा रहा है, परंतु खोदे गए सड़क का भराई नहीं किए जाने तथा गड्ढे का मुरम- मट्टी सड़क से नही हटाये जाने से आम जनता को चलना मुश्किल हो गया है, वही ग्राम में टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर गाड़ियों को भी आने जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, जिस की सुध लेने की फुर्सत किसी भी विभागीय अधिकारी को नहीं है,न ही ग्राम पंचायत के सरपंच- सचिव इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दे रहे हैं |
ग्रामीनो ने बताया कि नल जल योजना के ठेकेदार के द्वारा कार्य गुणवत्ता विहीन करते हुए शासकीय राशि का भी बड़े पैमाने पर बंदरबांट किया जा रहा है, जिसके देखरेख के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री के द्वारा भी कार्य स्थल पर ना जाकर घर बैठे कार्य का मूल्यांकन कर रहे हैं, ठेकेदार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री के मिलीभगत से नल जल योजना कार्य में भारी घोटाला किया जा रहा है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत किसी भी संबंधित अधिकारी को नहीं है |
समय रहते जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती है तो नल जल योजना अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्य जिस उद्देश्य से कराया जा रहा है, वह उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकेगी |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी (बलरामपुर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के) के द्वारा विभागीय अधिकारियों को घटिया निर्माण की सुध लेने निर्देशित किया जाता है या नहीं |

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *