देश दुनिया वॉच

सत्ता की मैराथन में कांग्रेस की जीतः हिमाचल में CONGRESS बनाएगी सरकार, 40 सीटों पर लहराया परचम

Share this

Himachal Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के नतीजे आ चुके हैं. हिमाचल में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने 68 सीटों में 40 पर जीत दर्ज की है. हिमाचल में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आकड़ा 35 है, जिसे कांग्रेस ने पार कर लिया है. वहीं भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है. 3 सीट निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गया है. वहीं आप पार्टी अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं रही.

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दशकों से कोई सरकार रिपीट नहीं कर सकी है. प्रदेश की जनता अमूमन सरकार बदलने के लिए ही मतदान करती आई है. इस बार भी ये रिवाज बदलता नजर नहीं आ रहा है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे.

2017 में विधानसभा के नतीजों पर एक नजर

2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आया था. यहां BJP को 44 सीटों पर और कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हास‍िल हुई थी. जबकि एक सीट पर माकपा को जीत मिली थी. गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार गठित करने के लिए 35 सीटों की जरूरत थी और बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई थी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *