गरियाबंद। एसपी अमित तुकारमा काम्बले ने गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है। लंबे समय के बाद कई थाना प्रभारियों का प्रभार एक थाना से दूसरे थाना में किया गया है। लिस्ट जारी हो गई है।
विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थाना प्रभारी, देखें, कौन किधर गए, और किसे मिली ज़िला मुख्यालय की कमान
