main story रायपुर वॉच

महिला पुलिस कि काउंसलिंग सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मानित |

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | महिला थाना के अंतर्गत संचालित काउंसलिंग सेल की टीम को रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मानित | यह सम्मान टीम की फाउंडर निष्ठा चतुर्वेदी, गार्गी पांडे और उनकी टीम को मई 2022 से आज दिनांक तक लगातार बिना किसी वित्तीय सहायता के फैमिली काउंसलिंग करने हेतु दिया गया है | काउंसलिंग सेल ने विगत 7 माह में 1100 से अधिक काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर चुके हैं, 300 से अधिक परिवारों को मिलाने में सफलता प्राप्त करने हेतु दिया गया |

पुलिस प्रशासन रायपुर का लक्ष्य है कि समाज में ऐसे प्रकरण आए ही न और आए भी तो आपसी समझ और कुशल परामर्श के द्वारा घर बसे रहें | इस अवसर पर एएसपी चंचला तिवारी, डीएसपी ललिता मेहर, महिला थाना प्रभारी कविता ध्रुवे मौजूद रहीं | इस अवसर पर एसपी प्रशांत अग्रवाल संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य के आप सभी काउंसलिंग सेल कि टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं धन्यवाद, आप सभी आने वाले समय में ऐसे ही कार्य करेंगे और पुलिस प्रशासन एवं महिलाओं का नाम रौशन करेंगे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *