संजय महिलांग
बिजली बिल की बेतहाशा वृद्धि को लेकर भाजयुमो ने बिजली ऑफिस को घेरा
नवागढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को नवागढ़ एवं खण्डसरा युवा मोर्चा के तत्वावधान में ग्राम अँधियारखोर-पडकी डीह में धरना प्रदर्शन उपरांत बिजली ऑफिस का घेराव किया गया। छत्तीसगढ़ में लगातार बिजली बिल की बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा विभिन्न चरणों में बिजली बिल को लेकर आंदोलन कर रही है, इसी तारतम्य में भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में अँधियारखोर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए बिजली ऑफिस पहुंचकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिजली ऑफिस को घेर लिया। जहां पर तैनात पुलिस बल ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गेट में रोकने का प्रयास किया, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गेट के सामने ही बैठ गए व नारेबाजी करते रहे, जहाँ भाजपा नेता दीवान ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में मनमानियों को लेकर जमकर फटकार लगाई।
जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने का सपने दिखाकर बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस अब बिजली उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालने पर तुली हुई है। बिजली बिल के विषयों को लेकर दीवान ने सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर बिजली बिल की दरों में रियायत नहीं दी गई,बिजली बिल हाफ नहीं किया गया तो आने वाले समय में इससे भी उग्र प्रदर्शन युवा मोर्चा करेगा।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने कहा कि बीते चार साल के दौरान बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की है।इससे भी जब सरकार का मन नहीं भरा तो अब सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
प्रदर्शन में एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक हरिकिशन कुर्रे, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी ने सम्बोधित किया।
इस दौरान किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद व गजेन्द्र साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन, रामसागर साहू, रितेश मिश्रा, संजू राजपूत, मोनू गोस्वामी, महेन्द्र जायसवाल, तनु दीवान, बिनो सोनकर, दुर्गा साहू, दुर्गेश साहू, टीकम गोस्वामी, गोलू सिन्हा, संतोष साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।