बीजापुर। जिले के जिले के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत पोमरा के जंगल में शनिवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए 2 वर्दीधारी महिला एवं 2 पुरूष नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे, मारे गये चारो नक्सलियों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के फोटो सभी थानों सहित पड़ोसी जिले में भेजे हैं, लेकन आज तक कोई भी इन शवों को लेने नही पहुंचा है। बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सभी शवों को मरचूरी में रखवाया गया है, तथा शिनाख्त के लिए फोटो सभी थानों और पड़ोसी जिले में भेजे गए हैं।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की अब तक नही हुई है शिनाख्त
