बलरामपुर ब्यूरो (आफताब आलम ) | बलरामपुर जिले के कुसमी विकास खण्ड अन्तगर्त ग्राम डीपाडीह् मे पुर्व मे स्थापित 1.5MVA को मुख्यामन्त्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत बदल कर 3.15MVA का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया, जिससे ग्राम वासियो को हो रही व्यवधान से मुक्ति मिली, इसके स्थापना से 35 ग्राम के उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा एवं लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी | नए ट्रांसफार्मर को पूजा अर्चना के साथ चार्ज किया गया, ट्रांसफार्मर का पावर बढ़ाए जाने से ग्राम वासियो मे हर्ष का माहौल देखने को मिला वहीं बलरामपुर विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के हित मे निरन्तर प्रयास रत है | इस अवसर पर जिले के कार्यपालन अभियांता आर0 नामदेव; कार्यपालन अभियांता परियोजना के0 एस0 मरकाम एंव एस0 के0 प्रजापति तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |
- ← 6 साल के मासूम की अगवा कर हत्या, मारकर घर से 100 मीटर दूर दफनाया, जाँच में जुटी पुलिस
- शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 74वां एनसीसी स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न | →