प्रांतीय वॉच

6 साल के मासूम की अगवा कर हत्या, मारकर घर से 100 मीटर दूर दफनाया, जाँच में जुटी पुलिस

अंबिकापुर : CG Crime News : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां छह साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। मासूम का शव घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलावाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिरहाल यह पता नहीं चल सका है कि बच्चे को किस तरह मौत के घाट उतरा गया. यह मामला धौरपुर थाना क्षेत्र का है.

वहीं संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम चंगौरी निवासी किसान जयपाल का छह साल का बेटा अश्वनी शुक्रवार शाम स्कूल से लौटने के बाद खेलने गया था। काफी देर होने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने निकले, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रात भर आसपास के ग्रामीण भी बच्चे की तलाश में लगे रहे। परिजनों ने अश्वनी के साथ खेल रहे अन्य बच्चों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

अगले दिन शनिवार दोपहर जब परिजन और ग्रामीण बच्चे को तलाश रहे थे, तो एक जगह पर ताजी खोदी गई मिट्टी दिखाई दी। इस पर उन्हें संदेह हुआ। ग्रामीणों ने वहां से मिट्टी हटाई तो बच्चे का पैर नजर आया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। एएसपी विवेक शुक्ला सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। धौरपुर तहसीलदार की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया

सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि बच्चे की हत्या के बाद शव को ऐसे स्थान पर दफनाया गया था, जहां आमतौर पर लोगों का आना-जाना नहीं होता। उन्होंने बताया कि, परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। शव मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। इसमें हत्या की धारा जोड़ी गई हैं। पुलिस जांच सही दिशा में चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *