देश दुनिया वॉच

शर्मनाक : दो का पहाड़ा न सुना पाया छात्र तो हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन

Share this

उत्तर प्रदेश। कानपुर के प्रेम नगर के उच्च प्राथमिक मॉडल स्कूल में पांचवी के छात्र के हाथ में ड्रिल मशीन चलाने का मामला सामने आया है। अनुदेशक पर आरोप है कि उसने कक्षा पांच के छात्र के हाथ पर केवल इसिलिए ड्रिल मशीन चला दी क्योंकि वो छात्र दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया। मशीन चलाने के कारण छात्र के कपड़े फट गए और वो घायल हो गया। मामले का खुलासा होने पर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया। बीएसए ने जब आरोपी पर कर्रवाई करने की बात कही तब जाकर लोग शांत हुए।

सीसामऊ के रहने वाले शिवकुमार और सविता का बेटा विवान इस स्कूल में पढ़ाई करता है। यूनिसेफ द्वारा चयनित संस्था शहर के चार परिषदीय स्कूलों मे आठवीं पास युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए इलेक्ट्रीशियन आदि का तकनीकी प्रशिक्षण देती है। कक्षा एक से आठ तक संचालित इस स्कूल में संस्था की ओर से अनुज पांडे बतौर अनुदेशक प्रशिक्षण देता था। अब उसका तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया गया है। इसके बाद भी वो गुरुवार को स्कूल आया था। वो कमरे में बुक सेल्फ लगाने के लिए ड्रिल मशीन से छेद कर रहा था। इसी दौरान उसने पास खड़े विवान को दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा और जब छात्र नहीं सुना पाया तो उसके बाएं हाथ में ड्रिल मशीन चला दी।

विवान के पास ही खड़े साथी छात्र ने मशीन का प्लग निकाल दिया, वरना उसके हाथ में छेद हो जाता। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र बीएलओ की ड्यूटी के चलते गुरुवार को स्कूल नहीं आए थे। शिक्षिका अल्का त्रिपाठी उनकी जगह पर प्रभार संभाल रही थी। जब उन्होंने छात्र को रोते हुए देखा तो आरोपी से घटना के बारे में पूछा। इस पर उसने छात्र के पेड़ से गिरने की बात कह दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *