देश दुनिया वॉच

Aaj Ka Panchang 25 Nov: जानें शुक्रवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

Share this

Aaj Ka Panchang 25 November 2022: जानें शुक्रवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
25 नवम्बर 2022 दिन- शुक्रवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:41:00
सूर्यास्तः- सायं 05:19:00

विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- मार्गशीर्ष माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- द्वितीया तिथि 22:36:12 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि
तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामिनी माँ पार्वती हैं।
नक्षत्रः- ज्येष्ठा नक्षत्र 06:00:00 तक तदोपरान्त मूल नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी हैं तथा मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी है।
योगः- सुकर्म 08:42:40 तक तदोपरान्त शूल

दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 08:10:00A.M से 09:29:00 A.M तक
राहुकालः- आज का राहु काल 10:48:00A.M से 12:07:00P. M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन और नींबू नही खाना चाहिए यह तिथि प्रतिष्ठा, यात्रा, विवाह, आभूषण आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *