रायपुर। जैतू साव मठ नया मंदिर पुरानी बस्ती रायपुर में आंवला नवमी के शुभ अवसर पर भगवान राधाकृष्ण को चांदी के सिंहासन पर विराजमान कराया गया तथा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की गई प्रभु को अनेक प्रकार के पकवान मिठाई फल आदि का भोग लगाया गया साथ ही माताएं अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आंवला वृक्ष की परिक्रमा कर मौली धागे से बंधन किया गया।
सभी श्रद्धालु जनों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया।
जैतू साव मठ नया मंदिर पुरानी बस्ती रायपुर में आंवला नवमी के शुभ अवसर पर भगवान राधाकृष्ण को चांदी के सिंहासन पर विराजमान कराया गया
