रायपुर. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेन्स ली. रायपुर स्थित घासीदास संग्रहालय के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मंत्री अमरजीत ने 41 राज्य अलंकरण की घोषणा की. उन्होंने बताया, नारायण मरकाम को शहीद वीर नारायण सम्मान, मदन मोहन गौशाला को यतन लाल सम्मान, अमितेश मिश्रा को गुण्डाधुर सम्मान, खेमचंद भारती को गुरु घासीदास सम्मान, वैभव शिव पांडेय को चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
- ← मां का खौफनाक कदम: 6 साल के बेटे की बेदर्दी से गला रेतकर की हत्या, फिर खुद भी लगा ली फांसी
- छायाचित्र प्रदर्शनी आम लोगों के लिए प्रेरणादायी →