बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में दिलदहला देने आने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। मां ने पहले अपने मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी के फंदे झूल गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
घटना बड़वानी कोतवाली क्षेत्र के तलून गांव की है। एक मां ने अपने 6 वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। उसने यह कदम क्यों उठाया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।