रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है, कांग्रेस अध्यक्ष पद का मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होना है। कांग्रेस डेलीगेट्स से समर्थन मांगने के लिए जल्द ही कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आयेंगे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कुल 307 मतदाता वोट डालेंगे।
पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सभी कैबिनेट मंत्री, संगठन महामंत्री अमरजीत चावला सहित 307 डेलीगेट्स की सूची जारी की थी। कांग्रेस संगठन महामंत्री ने बताया कि 17 अक्टूबर को राजीव भवन में मतदान होगा, वहीं 19 को वोटों की गिनती और उसी दिन तय हो जायेगा की पार्टी की कमान कौन संभालेगा।