देश दुनिया वॉच

अब Noida की महिला ने काट डाले अपने बाल, Insta पर शेयर किया वीडियो, भड़कती जा रही है ईरानी हिजाब क्रांति की आग

नोएडा : ईरान में हिजाब को लेकर महिलाएं मैदान में उतरी हुई हैं. हिजाब के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. ईरानी महिलाओं के समर्थन में दुनियाभर की महिलाएं सामने आ रही हैं अब भारत में भी इस आंदोलन की चिंगारी पहुंच गई है. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा की एक महिला ने अपने बाल काटकर ईरानी महिलाओं के प्रदर्शन को समर्थन दिया है.

नोएडा के सेक्टर-15 A निवासी डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने बाल खुद काटती दिख रही थीं. डॉ. अनुपमा ने यह कदम ईरानी महिलाओं के समर्थन में उठाया है.

डॉ. अनुपमा का कहना है कि हम 21वीं सदी में पहुंच गए हैं. उसके बावजूद इस तरह की घटनाएं दुख पहुंचाती हैं. बात किसी धर्म की नहीं है. बात महिला अधिकारों की है. भारत में भी महिलाओं के लिए कई समस्याएं हैं, जिन पर बात करने की जरूरत है और यह समय सबसे ठीक है. उन्होंने कहा कि माहसा आमिनी के समर्थन से उस सोच का ध्यान आकर्षित करना है जो धर्म और समाज के बाधाओं की बात कहकर महिलाओं का शोषण कर रहे हैं और महिला अधिकारों का गला घोंट रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *