रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ की साड़ी में स्वरा भास्कर:इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर शेयर किया पोस्ट; खादी ग्रामोद्योग और भूपेश सरकार को किया टैग

Share this

रायपुर। जानी-मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन छत्तीसगढ़ विजिट के दौरान ली गई खादी की साड़ी पहनी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर साड़ी पहने हुई फोटोज़ और वीडियो भी पोस्ट की। उन्होंने छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग, हैंडलूम सीजी गवर्नमेंट, बिलासा एंपोरियम, छत्तीसगढ़ CMO, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य योजना आयोग के सदस्य गौरव द्विवेदी को भी टैग किया है।16 सितंबर को राज्य योजना आयोग के सदस्य गौरव द्विवेदी के आमंत्रण पर फिल्म पॉलिसी पर चर्चा करने के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर छत्तीसगढ़ आई थीं। यहां वे बिहान समूह की महिलाओं से भी मिली थीं। उन्होंने इस दौरान स्वदेशी उत्पाद देखे, कुम्हार के चाक पर भी हाथ आजमाया। स्वरा भास्कर खादी बोर्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर रेखा शुक्ला के साथ पंडरी हाट में स्थित बिलासा स्टोर में भी गई थीं। यहां स्वरा को खादी की साड़ी इतनी पसंद आई कि उन्होंने तुरंत इसे खुद के लिए खरीद लिया था। स्वरा को प्रदेश सरकार की ओर से लोककला से सुसज्जित राजकीय प्रतीक गमछा और कई स्वदेशी उत्पाद भी भेंट किए गए थे।

वहीं गांधी जयंती के मौके पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया कि ‘महात्मा गांधी इस देश का ईमान हैं, इसलिए वो अमर हैं। अब याद करें कि किसने ईमान का कत्ल किया था और रोज करते हैं.. किस विचारधारा के हैं वे लोग?’ स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वरा ने छोटे बच्चों से मुलाकात की थी। उन्होंने पंडरी हाट में हैंडीक्राफ्ट, माटी कला और रायपुर की स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की थी। एक्ट्रेस ने रायपुर के पंडरी हाट में चरखा भी चलाया था और चाक पर मिट्टी का पॉट भी बनाया था। स्वरा ने भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की थी।

स्वरा भास्कर ने छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट में किया टैग। - Dainik Bhaskar
स्वरा भास्कर ने छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट में किया टैग।

उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा था कि उन्हें शॉपिंग करना बहुत पसंद है। उन्होंने कुछ साड़ियां भी खरीदी थीं। इस दौरान स्वरा भास्कर ने कहा था कि देश में छत्तीसगढ़ जैसी ही सरकार होनी चाहिए, जो यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर और गांव का विकास कर रही है और लोगों टैक्स के पैसे को सही इस्तेमाल में लगा रही है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *