संजय महिलांग / नवागढ़/ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के बैनर तले महाविद्यालय नवागढ़ से सैकड़ों की संख्या में पैदल रैली निकालकर नगर में जोरदार नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें छात्र-छात्राओं ने मांग की है नवागढ़ विधानसभा के दूरदराज के जो विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं उनसे बस का किराया आधा लिया जाए जिस पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव ने सभी छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया है कि कुछ दिनों पश्चात यह समस्या का निराकरण किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष एनएसयूआई नवागढ़ व महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे एनएसयूआई सक्रिय कार्यकर्ता ,अजीत चतुर्वेदी, शिखा गेडाम, इमरान खान ,प्रिंस डाहिरे, प्रीति डेहरिया, नरोत्तम चतुर्वेदी, आर्यभट्ट ,विश्वराज, बघेल युवराज वर्मा, जलेश्वर, टिकेश्वर साहू ,नरेंद्र राजपूत, जितेंद्र यादव, सागर ,करुणा ,पूजा साहू ,लकी साहू ,जोगेश्वरी साहू ,संगीता साहू, लक्ष्मी साहू ,रितु घृतलहरे, योगेंद्र, सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे अंत में परमेश्वर पात्रे नहीं बताया कि नवागढ़ महाविद्यालय में पुरे विधानसभा के अलग अलग क्षेत्र से बच्चे पढ़ने आते हैं जिसमें कोई छिरहा कठोतिया दाढ़ी मारो नांदघाट संबलपुर सभी जगह से नवागढ़ महाविद्यालय में छात्र-छात्रा पढ़ने आते हैं जिनसे बस का पूरा पूरा किराया लिया जाता है मगर कई छात्र निर्धन होने के कारण बस शुल्क नहीं दे पाते जिसके कारण कॉलेज आने में असमर्थ थे इसी समस्या को देखते हुए तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के दस्तावेज को संसदीय सचिव के पास ज्ञापन के साथ साथ जमा किये है।
- ← राज पब्लिक स्कूल में डाँ .रश्मि आशीष सिंह आतिथ्य मे आज डांडिया गरबा आयोजन
- मोदी सरकार ने तेज की विकास कार्य की गति : धरमलाल कौशिक →