प्रांतीय वॉच

मोदी सरकार ने तेज की विकास कार्य की गति : धरमलाल कौशिक

 

जिला स्तरीय प्रबुद्धजन एंव बुद्धिजीवी सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष

संजय महिलांग
बेमेतरा। भारतीय जनता पार्टी जिला बेमेतरा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा एवं समर्पण पखवाड़ा के तहत शुक्रवार पार्टी कार्यालय बेमेतरा में जिला स्तरीय प्रबुद्ध जन एंव बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष छग व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक मौजूद रहे।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने की। सम्मेलन की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आज जो अपने सर्वोच्च शिखर पर है। उसमें कार्यकर्ताओं के साथ आप सभी प्रबुद्धजनों का भी योगदान है। आप सभी समाज के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आपके द्वारा जनता में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कोरोना वैक्सीन के निर्माण व टीकाकरण को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया गया।

विधायक ने कहा कि आप जानते हैं कि जब तक देश की बागडोर मोदी के हाथों में है तब तक देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा की तरफ कोई भी देश आंख उठाकर नहीं देख सकता है। अनुच्छेद 370 का खात्मा, अयोध्या भव्य मंदिर निर्माण, तीन तलाक, लद्दाख व जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य घोषित करने जैसे अभूतपूर्व निर्णय व कार्य हैं।जिसको आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। मोदी सरकार ने विकास कार्य की गति अत्यंत तेज कर दी है।

उन्होंने किसानों के हित में मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये दिए जा रहे हैं। साथ ही धान का समर्थन मूल्य भी केंद्र सरकार देता है। वहीं अनेक प्रकार के अनुदान के माध्यम से ऋण आदि के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। आप सभी प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति बता रही है कि आने वाले समय में राजनीति को नई दिशा मिलेगी।

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश का कायाकल्प कर दिया है। वहीं राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है, आज पीएम आवास जैसी अनेक योजनाओं को रोक कर भूपेश बघेल ने जनता को ठगा है।

सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के साथ शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, निःशक्त जनों को उपकरण वितरण, अस्पताल के फल वितरण, जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये है। इसी क्रम में आज प्रबुद्धजनों का जिला स्तरीय सम्मेलन रखा गया, जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का मार्गदर्शन सबको मिला। संचालन जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने किया।

इन दौरान धरमलाल कौशिक,ओमप्रकाश जोशी, अवधेश चंदेल, राजेंद्र शर्मा, लाभचंद बाफना, डीडी बघेल, संध्या परगनिहा, विकास धर दीवान, नरेंद्र वर्मा, रघुनंदन तिवारी, राजा पांडेय, दिलीप ठाकुर, दयावन्त बांधे, परमेश्वर वर्मा, संजीव तिवारी, राजेश दीवान, मोंटी साहू देवा दास चतुर्वेदी विकास घरडे हर्षवर्धन तिवारी संतोष वर्मा राजा साहू ललिता साहू सुनील राजपूत शिवेंद्र त्रिपाठी जगजीवन खरे मधु राय लाल बहादुर शर्मा केशव नामदेव आदित्य ठाकुर दीपेश साहू विजय पांडे लक्ष्मी लहरें सजनी यादव राकेश मोहन शर्मा धर्मेंद्र साहू योगेश वर्मा गोकर्ण तिवारी राजाराम तिवारी दिल हरण तिवारी कृष्णा तिवारी चंद्र शेखर पांडे कुंजीलाल दुबे उदय भास्कर चिंतामणि साहू बलवंत सिंह राजपूत सुलेमान खान लता वर्मा रीना साहू रोहित साहू घनश्याम साहू तुषार साहू सुरेश सिंघानिया रेखा राम साहू धर्मराज खंडे सहित विभिन्न कार्यक्षेत्र शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यवसायी, प्रोफेसर तथा विभिन्न समाज व कार्यक्षेत्र से आये प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *