main story रायपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में सांसद सुनील सोनी का संवाद कार्यक्रम

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में रायपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी का आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया | संवाद कार्यक्रम में सुनील सोनी मुख्य अतिथि एवं राजेश कुमार जनरल मैनेजर FCI तथा दिलीप कुमार मीणा क्षेत्रीय प्रबंधक भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे | सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | ततपश्चात प्राचार्य द्वारा सांसद का , बी डी मानिकपुरी द्वारा राजेश कुमार का एवं आर के झा द्वारा दिलीप कुमार मीणा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया | विद्यालय के छात्रों द्वारा संगीत शिक्षिका के मार्गदर्शन में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया | प्राचार्य श्री सुजित सक्सेना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया | इस अवसर पर सांसद महोदय ने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर दिया | आपने अपने उदबोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के सभी छात्र बहुत ही प्रतिभाशाली तथा अनुशासित हैं एवं शिक्षक गण कर्मठ तथा लगनशील हैं | छात्रों से कहा कि आप लोग भारत के गौरव शाली अतीत के बारे में पढ़े | अपने लक्ष्य को पाने के लिए शिक्षकों के मार्गदर्शन में मन लगाकर अध्ययन करें | भविष्य में आप लोग ही देश के कर्णधार होंगे | हम सबको प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाना है | छात्रों द्वारा मनोरम नृत्य का प्रदर्शन किया गया | छात्रों के लिए आयोजित चित्रकला, रंगोली एवं Meet With 75 प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद महोदय ने पुरस्कृत किया | चित्रकला में रुचिरा बावने प्रथम, रुचिर वरुडकर द्वितीय, आर्यन मनहर तृतीय रंगोली में पलक सोनकर एवं समीक्षा साहू प्रथम, वैश्रवी शर्मा एवं दीक्षा बघेल द्वितीय, ए श्रीनंदिता एवं प्रविधि नागवंशी तृतीय Meet With 75 में अंजली दुबे प्रथम, अपूर्वा चंद्राकर द्वितीय, अनुष्का महोबिया तृतीय स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम प्रमुख श्री संजय जोशी संयोजक श्री दान सिंह देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे | एन एस तोमर, संदीप फुलझेले तथा रवि देवांगन ने कार्यक्रम का संचालन किया | इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं छात्र गण उपस्थित थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *