देश दुनिया वॉच

21 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Share this

अगर आप बैंक का कोई जरूरी काम अगले महीने के लिए टाल रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इसकी वजह ये है कि अक्टूबर में बैंक 21 दिन बंद रहेंगे। इसलिए समय रहते सभी काम निपटा लें। कहीं ऐसा न हो कि आपका कोई जरूरी काम रुक जाए।

देशभर के निजी और सरकारी बैंक अक्टूबर महीने में दूसरे और चौथे शनिवार-रविवार को मिलाकर कुल 21 दिन बंद रहेंगे। आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) से छुट्टियां शुरू हो रही हैं। 5 अक्टूबर से दुर्गा पूजा और दशहरा की छुट्टियां हैं जबकि दिवाली की छुट्टी 24 अक्टूबर को है। इसके अलावा अक्टूबर में पांच रविवार पड़ रहे हैं। ऐसे में आपको बैंक से जुड़े कामकाज में परेशानी हो सकती है।

बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग दिन हैं। भारत में बैंक गैजेटेड हॉलिडे के अनुसार बंद होते हैं। सभी बैंक सार्वजनिक छुट्टियों के दिन बंद रहते हैं, जबकि कुछ बैंक क्षेत्रीय त्योहारों और छुट्टियों के अनुसार बंद होते हैं।

बैंक की स्थानीय छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है- निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट के तहत आने वाली छुट्टियां, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट और आरटीजीएस हॉलिडे और तीसरी, बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग का दिन.

RBI की छुट्टियों का कैलेंडर

  • 1 अक्टूबर – बैंक खातों की हाफ इयरली क्लोजिंग (गंगटोक)
  • 2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती
  • 3 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महाअष्टमी) (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची)
  • 4 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (महानवमी)/आयुधा पूजा/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम)
  • 5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी)/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
  • 6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशईं) (गंगटोक)
  • 7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशईं) (गंगटोक)
  • 8 अक्टूबर – दूसरे शनिवार का अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम)
  • 9 अक्टूबर – रविवार
  • 13 अक्टूबर – करवा चौथ। (शिमला)
  • 14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के जन्मदिन के बाद का शुक्रवार (जम्मू और श्रीनगर)
  • 16 अक्टूबर – रविवार
  • 18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी)
  • 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
  • 23 अक्टूबर – रविवार
  • 24 अक्टूबर – काली पूजा/दीपावली/दिवाली (लक्ष्मी पूजन/नरक चतुर्दशी) (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम)
  • 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजा (गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर)
  • 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दीपावली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर)
  • 27 अक्टूबर – भाईदूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चकौबा (गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ)
  • 30 अक्टूबर- रविवार 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह का अर्ध्य) /छठ पूजा (अहमदाबाद, पटना और रांची)

मिलती रहेंगी एटीएम और इंटरनेट बैंकिग की सेवाएं

आपको बता दें कि छुट्टियों के दिन भी ग्राहकों को बैंकिंग से संबंधित किसी भी काम में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप एटीएम ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *