प्रांतीय वॉच

राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक बनाए गए – इंद्रजीत दीक्षित

Share this

अफताब आलम

बलरामपुर/  बलरामपुर युवा कांग्रेस विधानसभा रामानुजगंज के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत दीक्षित राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक बनाए गए है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना 2021 में शुभारंभ किया था। 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 13 लाख 269 नए क्लब बनाए जाएंगे, इसमें 132 करोड़ 69 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, क्लब कलेक्टर और एसडीएम के अंतर्गत होंगे। युवा प्रतिभाओं को तराशना और उन्हें संगठित कर उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना मुख्यमंत्री का मुख्य उद्देश्य है। ग्राम पंचायत एवं शहर के वार्ड की आबादी 2500 से अधिक होने पर दो क्लब बनवाए जाएंगे, क्लब में न्यूनतम 20 और अधिकतम 40 सदस्यों होंगे, इनमें एक तिहाई महिलाओं का होना अनिवार्य होगा।
राजीव गांधी युवा मितान क्लब के मुख्य खेल गतिविधियां कबड्डी, योगा, कुश्ती, क्रिकेट, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल यथा रुंजी, फुगड़ी, भंवरा, आदि प्रतियोगिताएं एवं मनोरंजनात्मक प्रतिस्पर्धा है, युवाओं के प्रतिभाओं को तराशना मुख्य उद्देश्य है।
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक ने आदेश जारी करते हुए, इंद्रजीत दीक्षित को बलरामपुर रामानुजगंज जिले का राजीव गांधी युवा मितान क्लब समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी है।
इंद्रजीत दीक्षित ने रिहंद टाइम्स संवाददाता से बातचीत में कहा की सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक बृहस्पति सिंह के अनुशंसा पर राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक की जिम्मेदारी मुझे मिली है, इसका मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और विधायक बृहस्पति सिंह का आभार व्यक्त किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *