प्रांतीय वॉच

स्वच्छता में भिलाई – चरोदा निगम ने किया बेहतर प्रदर्शन

Share this

00 पुरुस्कार के लिए नामांकित प्रदेश के 11 निकायों में दुर्ग संभाग से एकलौता निगम
00 दिल्ली में 1 अक्टूबर को होने वाले समारोह में पुरस्कार प्राप्त करेंगे महापौर

तापस सन्याल
भिलाई-3 / स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भिलाई – चरोदा नगर निगम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार के लिए नामांकित प्रदेश के 11 नगरीय निकायों में से भिलाई – चरोदा दुर्ग संभाग का एकलौता नगर निगम है। आगामी 1 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले गरिमामय समारोह में महापौर निर्मल कोसरे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का सम्मान प्राप्त करेंगे।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 1 अक्टूबर को आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह में शामिल होने निगम महापौर निर्मल कोसरे, आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, नोडल अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर एवं स्वच्छता दीदी सुनीति वर्मा को केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से आमंत्रण मिला है। इससे पहले 29 व 30 सितंबर को स्वच्छ शहर संवाद एवं टेक्निकल एक्जीबिशन में भी भिलाई – चरोदा की टीम हिस्सा लेगी। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले पुरुस्कार के लिए छत्तीसगढ़ से केवल 11 नगरीय निकायों को नामांकित किया गया। वहीं प्रदेश के 13 में से 3 नगर निगमों को ही उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरुस्कार हेतु चयन किया गया है। जिसमें अंबिकापुर, भिलाई – चरोदा व चिरमिरी नगर निगम शामिल है। इस तरह स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पुरुस्कार के लिए नामांकित होने वाला नगर निगम भिलाई – चरोदा पूरे दुर्ग संभाग में एकलौता है। पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण पुरुस्कारों के लिए प्रदेश के 67 नगरीय निकाय नामांकित किए गए थे, जिसमें भी भिलाई – चरोदा शामिल थी।
गौरतलब रहे कि 40 वार्ड वाले भिलाई – चरोदा नगर निगम में घर घर कचरा संग्रहण कर मणिकंचन केन्द्रों में उचित तरीके से निष्पादन किया जाता है। इसके अलावा कचरे से खाद बनाकर भी निगम के उद्यानों में उपयोग करते हुए आम जनता में भी विक्रय किया जा रहा है। क्षेत्र के सुलभ शौचालयों को स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से संचालित किए जाने से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में मदद मिली है। शहर की सड़कों और जल निकासी नालियों की नियमित सफाई ने सर्वेक्षण टीम को खासा प्रभावित किया था।

सभी के प्रयास से आया सुखद नतीजा – निर्मल कोसरे
महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि पिछली बार छत्तीसगढ़ से कुल 67 नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण पुरुस्कारों के लिए नामांकित किया गया था। तब भिलाई – चरोदा ने भी इसमें स्थान बनाया था। इस बार प्रदेश के मात्र 11 नगरीय निकायों के नामांकन की स्थिति में भिलाई – चरोदा का नाम आना बहुत बड़ी गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इसके लिए भिलाई – चरोदा के जन जन को बधाई है। उन्होंने कहा कि महापौर के रूप में कमान संभालते ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी – कर्मचारी और स्वच्छता मित्र व दीदीयों ने पूरे 40 वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसमें आम जनता ने भी अपना भरपूर योगदान दिया। इसलिए नगर निगम को जो सम्मान मिलने जा रहा है वह केवल जनप्रतिनिधि, अधिकारी – कर्मचारी और स्वच्छता मित्र व दीदीयों का ही नहीं अपितु पूरे 40 वार्ड की जनता का है। श्री कोसरे ने कहा निश्चित तौर पर इस सम्मान से आने वाले समय में निरंतरता के साथ स्वच्छता में बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *