देश दुनिया वॉच

आज का पंचांग, 26 सितंबर 2022: शारदीय नवरात्रि आज से प्रारंभ, जानें शुभ-अशुभ समय और रा​हुकाल

Share this

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 26 सितंबर दिन सोमवार है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. शारदीय नवरात्रि आज से प्रारंभ हुआ है. पहले दिन सबसे पहले तो कलश स्थापना करते हैं. इसके लिए भी एक विधि होती है. उसके बाद ही मां दुर्गा का आह्वान करते हैं. नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने का विधान है. मां शैलपुत्री को माता पार्वती के नाम से भी जानते हैं. यह हिमालयराज की पुत्री हैं. इनकी पूजा करने से इच्छाशक्ति मजबूत होती है और व्यक्ति का भय दूर होता है. नवरात्रि में 09 दिनों तक मां दुर्गा के 09 सवरूपों की पूजा की जाती है. देवी का हर स्वरूप अपने आप में अनोखा है. प्रत्येक स्वरूप की पूजा करने से उसके फल भी अलग अलग प्राप्त होते हैं. नवरात्रि के इवसर पर मां दुर्गा को पूजा में उनके पसंद के फूल और भोग अर्पित करना चाहिए. इससे मां दुर्गा अत्यंत प्रसन्न होंगी.

नवरात्रि के समय में मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करना फलदायाी होता है. आपको जिस भी मंत्र का जाप करना है तो उसे याद कर लें या फिर एक कागज पर साफ साफ लिखकर सामने रख लें, ताकि आप उसका सही उच्चारण कर पाएं. आज सोमवार को आप भगवान शिव की पूजा करके अपने दुख और पापों को दूर कर सकते हैं. देखा जाए तो आज का दिन शिव और आदिशक्ति की पूजा का है. ऐसे में आपको दोनों की पूजा करके अपने मनोरथ को सिदृघ करना चाहिए. आज आप चंद्रमा की भी पूजा कर सकते हैं. इससे कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.

26 सितंबर 2022 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल प्रतिपदा
आज का करण – चतुष्पाद
आज का नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी
आज का योग – शुक्ल
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – सोमवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:29:00 AM
सूर्यास्त – 06:32:00 PM
चन्द्रोदय – 06:19:59
चन्द्रास्त – 18:41:00
चन्द्र राशि– कन्या

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 12:02:27
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – 11:48:17 से 12:36:27 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 12:36:27 से 13:24:37 तक, 15:00:56 से 15:49:06 तक
कुलिक– 15:00:56 से 15:49:06 तक
कंटक– 08:35:38 से 09:23:48 तक
राहु काल– 07:59 से 09:30 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 10:11:57 से 11:00:07 तक
यमघण्ट– 11:48:17 से 12:36:27 तक
यमगण्ड– 10:42:04 से 12:12:22 तक
गुलिक काल– 14:01 से 15:31 तक
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *