प्रांतीय वॉच

डाइट व मुरमुंदा संकुल के संयुक्त तत्वाधान में राज्यव्यापी “पठन-पाठन एवं जागरूकता शिविर कार्यक्रम संपन्न

Share this

दुर्ग। “पठन-पाठन” अभियान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से उच्च प्राथ. शाला मुरमुंदा में संकुल स्तरीय उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम हेतु संपूर्ण मार्गदर्शन डाइट प्राचार्य डॉ. रजनी नेलसन एवं उप प्राचार्य डॉ. पुष्पा पुरूषोत्तमन द्वारा प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत चेटुवा, कंडरका एवं मुरमुन्दा के सौजन्य से हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक से हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य पठन पाठन से समुदाय को जोड़ने एवं इसके प्रति जन समुदाय को जागृत करने से था। कार्यकम की शुरूआत डाइट प्राचार्य की मधुर वाणी में राज्य गीत गायन से हुई। अतिथियों के स्वागत उपरान्त शालेय विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने नृत्य, नाटक फैंसी ड्रेस एवं गीतों के माध्यम से पठन-पाठन के महत्व को प्रतिपादित किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती सरस्वती रात्रे जनपद अध्यक्ष अहिवारा ने अपने उद्बोधन में कहा की न केवल बच्चे वरन् उनके पालक भी पुस्तकें पढ़ें और ज्ञान अर्जित करें। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  हीरालाल वर्मा ने भी पालकों को जागरूक होने की बात कही। मंत्री प्रतिनिधि  जगदीश मारकण्डेय जी ने इलेक्ट्रानिक उपकरणों विशेषकर मोबाइल के गलत उपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होनें ये भी कहा कि पालक, शाला से बच्चों के लौटने पर उनसे बातचीत करें एवं पढ़ाई गई विषयवस्तु के बारे में पूछे ग्राम मुरमुंदा के सरपंच श्री परमानंद साहू जी ने ऐतिहासिक ग्रंथों के अध्ययन की बात कही। उन्होने अच्छे साहित्य के पठन पर जोर दिया। डाइट प्राचार्य डॉ. रजनी नेलसन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में माताओं की जागरूकता पर विशेष बल दिया। मातृशक्ति की सबलता बच्चों को संस्कार देकर श्रेष्ठ नागरिक के रूप में स्थापित करने में सहायक होती है। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तमन ने अपने उद्बोधन में पठन-पाठन की उपादेयता पर बल दिया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  अरूणलाल खरे ने मुस्कान पुस्तकालय के महत्व एवं उपयोग पर जोर दिया। पठन-पाठन जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत चेटवा, कंडरका एवं मुरमुन्दा के समस्त शालाओं के विद्यार्थी एवं उनके शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुरमुंदा के नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पठन-पाठन जनजागरूकता अभियान का संयोजन डाइट के विस्तार विभाग प्रमुख  सत्येन्द्र शर्मा ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *