प्रांतीय वॉच

समृद्धि कॉलोनी में हुए अवैध विकास की जॉच करने पहुंची नगर निवेश व नगरपालिका की संयुक्त टीम

लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर अवैध विकास पाया गया

अवैध विकास के भूमि क्रेताओं के बीच खलबली मची

बलौदाबाजार l जिला मुख्यालय में प्रशासन के नाक के नीचे कुछ वैध कॉलोनी के अंदर अवैध प्लॉटिंग कर हो रहे अवैध विकास, जिस पर लगातार शिकायतों का ताता लगा हुआ है, जिसके बावजूद प्रशासन चुप्पी बांधे बैठा था l हाल ही में एक प्रार्थी महिला कंचन पंजवानी ने नगर तथा ग्राम निवेश सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि के. के. कंस्ट्रक्शन उर्फ समृद्धि कॉलोनी के भागीदार नितेश शर्मा पिता दिनेश शर्मा ने उनके पति से आपसी संबंधो का फायदा उठाकर कूट रचना रचकर उक्त कॉलोनी का गेट, पक्की सड़क, गार्डन, पक्की नाली, पक्की बाउंड्रीवाल, विद्युत पोल आदि दिखाकर मनमोहित कर अपने बुने जाल में फंसा कर बिना स्वीकृत कॉलोनी की भूमि अपने भागीदार शिवजी शुक्ला द्वारा विक्रय करा दी गई उक्त हुई रजिस्ट्री में स्वयं नितेश शर्मा गवाह भी है l प्रार्थी महिला को जब जानकारी हुई की उनके साथ छल हुआ है तो तत्काल उसने जिला कलेक्टर, नगर तथा निवेश, नगरपालिका सहित उच्च अधिकारी आदि को अवगत कराकर मांग की है कि उक्त भूखंड उन्हें धोखे से बेचा गया है जिसमें प्रार्थी महिला द्वारा बताया गया कि उसमें उसका कोई दोष नहीं है, अतएव वर्तमान व भविष्य में नियमितीकरण सहित जो भी कार्यवाही होनी है वह विक्रेता व उक्त कॉलोनी के भागीदारों के ऊपर होनी चाहिए l
प्रार्थियां के शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए के. के. कंस्ट्रक्शन उर्फ समृद्धि कॉलोनी, रिसदा रोड, बलौदाबाजार में जांच हेतु नगर तथा ग्राम निवेश एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम पहुंची l जॉच टीम में नगर तथा ग्राम निवेश के उपअभियंता के. के. कोरी, नगरपालिका के उपअभियंता राकेशकुमार सोनी सहित पहुंचने से वहाँ खलबली सी मच गई एवं वही प्रार्थी महिला के अलावा अन्य शिकार हुए लोग भी इकठ्ठा होकर अपनी-अपनी बातें जॉच टीम के सामने रखने लग गये, चूंकि उक्त कॉलोनी के बाउंड्रीवाल को बढ़ाकर अतिरिक्त भूमि को बिना कॉलोनाइजर एक्ट के बिना विधि पालन व स्वीकृति के यहां कई लोगों को भूमि बेची गई है जिसकी लिखित शिकायत भूमि क्रेता उक्त महिला द्वारा की गई है कि उन्हें नियमानुसार स्वीकृत कॉलोनी की भूमि बताकर कूट-रचना रचकर उन्हें प्लॉट बेचा गया है l जॉच टीम ने मौका मुआयना कर हुए अवैध विकास का नाप-जोक कर मौखिक रूप से बताया कि मामला बहुत ही गंभीर है नियम विरुध्द कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल को बढ़ाकर लगभग डेढ़ एकड़ भूमि में अवैध विकास कर कई लोगों को भूमि बेची गई है l वही जॉच टीम से पंचनामा के संबंध में पूछे जाने पर मौखिक रूप से बताया गया कि मामला गंभीर है इसलिए अभी आधा अधूरा पंचनामा बनाया गया है शेष पंचनामा संयुक्त रूप से ऑफिस में बैठकर बनाया जायेगा l फिलहाल अवैध विकास का नाप-जोक अधिकारियों ने किया है, अब सारा दारोमदार संबंधित अधिकारियों की ईमानदारी पर है l उक्त संबंध में वक्तव्य हेतु कलेक्टर महोदय से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु उनकी व्यस्तता के चलते उनसे चर्चा नहीं हो पाई l वही नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक बी. एल. बांधे व मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल से उक्त संबंध में पूछे जाने पर हमेशा की तरह खानापूर्ति करते हुए बताया गया कि अभी जॉच चल रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *