सूरजपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सूरजपुर संभाग के अन्तर्गत 220 के. व्ही. ईएचटी उपकेन्द्र विश्रामपुर के 132 के. व्ही. मेन बस बार में अतिआवश्यक सुधार कार्य किया जाना है अतः 220/132/33 के. व्ही. सब स्टेशन बिश्रामपुर से निकलने वाली 132 के व्ही उपकेन्द्र बिश्रामपुर एवं 132 के.व्ही. उपकेन्द्र प्रतापपुर 24 सितंबर 2022 (दिन शनिवार) को सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक उपरोक्त सब स्टेशन अन्तर्गत आने वाले समस्त 33/11 के. व्ही. फीडर प्रभावित रहेंगी, जिससे जिला सूरजपुर अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों व नगर पंचायतों तथा एसईसीएल क्षेत्रों सहित जिले के सम्पूर्ण क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बन्द रहेगा।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में कल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी बिजली
