वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:- मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जीवनी को अनुसरण करने के लिए समय भी कम पढ़ जाती है।लेकिन उनके नामो की जाप से भी लोगो की नैया पार हो जाती है।रघु पति राघव राजा राम, पतित तपावँन सीता राम की गूंज 26 सितम्बर से नगर तिल्दा नेवरा में गूंजने वाली है। कोरोना काल के बाद बड़े उत्साह से सभी मंडली को आमंत्रित करते नगर के रामभक्त इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य जी को आमंत्रण सौपते राम नाम सप्ताह के पदाधिकारि व सदस्य गण इस वर्ष बडी माहौल बनने वाली है राम सप्ताह में क्योकि जो लोग आमंत्रित करने के लिए निकले हैं उनके चेहरों की मुस्कान बता रही है।कि नगर की मौहोल राम भक्ति डूबने वाली है। 3 सितम्बर को समापन व विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
तिल्दा नेवरा वासी राम धुन में 26 से रहेंगे मस्त
