डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा संचालित धर्मार्थ चिकित्सालय में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेडलाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर के डॉ. विकास अग्रवाल इंटरनल मेडिसीन, डॉ. सौरभ खरे हड्डी रोग, डॉ. निशा वर्मा डर्मेटोलॉजी, डॉ. सत्यम सोनी शिशु रोग विशेषज्ञ ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी। इस शिविर में 73 मरीजों ने लाभ उठाया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, संजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सीपी मिश्रा, मंत्री महेंद्र परिहार, सहमंत्री बबलू शांडिल्य, ट्रस्टी पीतांबर स्वामी, प्रकाश बिंदल संजीव गोमास्ता, अजय सिंह ठाकुर, अस्पताल प्रबंधक डॉ. गिरधर पटेल उपस्थित रहे।