देश दुनिया वॉच

डोंगरगढ़- पांच पर्व के बाद क्वांर नवरात्र से सारी पाबंदियां खत्म…उमड़ेगी रिकार्ड भीड़, तैयारी अंतिम दौर में

Share this

डोंगरगढ़- पांच पर्व के बाद क्वांर नवरात्र से सारी पाबंदियां खत्म, उमड़ेगी रिकार्ड भीड़, तैयारी अंतिम दौर में। कोरोना के चलते चैत्र नवरात्र 2020 से चैत्र 2022 तक पर्व में किसी न किसी तरह की पाबंदी रही। जिसके चलते पिछले पांच पर्व लगभग फीके रहे। पिछले नवरात्र में कुछ पाबंदी हटने से भीड़ में इजाफा हुआ और रौनक तो लौटी लेकिन व्यापार कमजोर रहा। इस बार से सारी तरह की पाबंदी हटा दी गई है। इसलिए रिकार्ड भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारी 15 दिन पहले ही शुरू कर दी है। कोरोनाकाल के पूर्व रिकार्ड कि बात करे तो क्वांर नवरात्र में 15-18 लाख भीड़ हर साल उमड़ती रही है। पाबंदी हटने से भीड़ बढ़ेगी इसलिए व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है। 26 सितम्बर को ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। 4 अक्टूबर को नवमीं पर ज्योति कलशों का विसर्जन होगा। नवरात्र के पूर्व रोप-वे मेंटेनेंस व दुकान आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति ने रेलवे को पत्र लिखकर मेला स्पेशल ट्रेन के अलावा सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज देने की मांग भी की है। पिछली बार रेलवे ने नवरात्र में स्टॉपेज न देकर दर्शनार्थियों को निराश किया था। ऐसे रहेगा क्वांर नवरात्र पर्व का पूरा शेड्यूल- ट्रस्ट के मंत्री महेंद्र परिहार ने बताया कि 26 सितम्बर को पर्व की शुरुआत होगी। ऊपर, नीचे व शीतला मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। 30 सितम्बर को पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 2 अक्टूबर को सप्तमी की रात विशेष कालरात्रि अभिषेक होगा। 3 अक्टूबर को अष्टमी हवन किया जाएगा। वहीं 4 अक्टूबर को नवमी पर ज्योति कलशों का विसर्जन होगा। ऊपर मंदिर की ज्योत सुबह 4 बजे तथा नीचे व अन्य देवी मंदिरों की ज्योत की नयनाभिराम शोभायात्रा रात 9 बजे महावीर तालाब के लिए निकलेगी। ऊपर मंदिर में काउंट होंगे दर्शनार्थी, लगेगी मशीन- माता के दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या की वास्तविक गणना के लिए ऊपर मंदिर के गर्भगृह में ट्रस्ट द्वारा काउंटिंग मशीन लगाई जाएगी। इससे पर्व के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या की जानकारी मिलेगी। हालांकि यह व्यवस्था पूर्व में भी की गई थी। लेकिन कोरोनाकाल के बाद आधुनिक मशीन से काउंटिंग करने की तैयारी है। इसके अलावा पर्व में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व प्रोजेक्टर भी लगाएं जा रहे हैं। सड़को की दुर्दशा सुधारने की जरूरत, अफसर निष्क्रिय- पर्व में प्रदेश के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से लोग आएंगे। लेकिन शहर के अलावा के अलग-अलग मार्गो में कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसे भरने के लिए संबंधित अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम ढारा मोड़, करेला-खैरागढ़ रोड़, डोंगरगढ़ मेन रोड़ में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसके अलावा शहर के सड़क के गड्ढो को भी भरा नहीं गया है। मीना बाजार लगेगी अलग ग्राउंड, मेला ग्राउंड में केवल दुकानें- नगर पालिका ने इस बार मीना बाजार टूरिस्ट लॉज पार्किंग ग्राउंड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसलिए सभी तरह के झूले यहां पर लगेंगे। वहीं मेला ग्राउंड में केवल स्थाई दुकानें रहेगी। हर साल दुकान कम होने से कई लोग वंचित हो जाते है। इसलिए पालिका प्रशासन ने दोनों ग्राउंड में आयोजन करा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *