प्रांतीय वॉच

190 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम मालघोरी में की ये बड़ी घोषणाएं

बालोद: भेंट मुलाकात अभियान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मालीघोरी पहुंचे। सीएम बघेल ने यहां शासकीय योजनाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही कई बड़ी घोषणाएं की है।

मालघोरी में की ये घोषणाएं

1. ग्राम मालीघोरी में पशु चिकित्सालय खोला जाएगा।
2. कुकुरदेव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।
3. डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ किया जाएगा।
4. ग्राम रेंगाडबरी, रानाखुज्जी, मंगचुआ और बनगांव में मंगल भवन बनवायेंगे।

5. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ा जुंगेरा का हाईस्कूल में उन्नयन करेंगे।
6. ग्राम किल्लेकोड़ा एवं ग्राम कोबा के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी में किया जाएगा।
7. ग्राम कोटेरा के हायर सेकेंडरी और ग्राम कमकापार के हाईस्कूल के लिये नया भवन बनाया जाएगा।
8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल के रूप में करेंगे।

9. ग्राम हितापठार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।

10.आईटीआई डौंडीलोहारा का नामकरण स्व. श्री झुमुकलाल भेड़िया जी के नाम पर किया जाएगा।
11. मोहड़ जलाशय में डुबान क्षेत्र में आये हितग्राहियों के प्रकरण का निराकरण करवाकर मुआवजा दिलवाया जाएगा।
12. ग्राम मरनाभाठ में स्टॉप डेम का निर्माण करवाकर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में 190 करोड़ रूपये की लागत वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *