main story रायपुर वॉच

राजा को ऐसा होना चाहिए जिससे प्रजा सुख शांति और भय मुक्त जीवन व्यतीत करें ऐसे राजाओं को स्वर्ग में भी जगह मिलती है :- पंडित झम्मन शास्त्री

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | सनातन धर्म में तीर्थ का बड़ा महत्व है आचार्य झम्मन शास्त्री जी ने कहा कि राजा ऐसा होना चाहिए जिससे प्रजा सुख शांति और भय मुक्त जीवन व्यतीत करें ऐसे राजाओं को स्वर्ग में भी जगह मिलती है भारत के अनेक राजाओं ने अपने कार्य प्रणाली ऐसी रखेगी इंद्रदेव को भी अपनी गद्दी उनके लिए समय-समय पर त्यागने पड़े आज के राजा या सत्तासीन लोग अपनी गद्दी बचाने के लिए ऐसे ऐसे तिकड़म अपनाते हैं कि उन्हें स्वर्ग क्या नरक में भी जगह नहीं मिलेगी राजा वह हो जो गो सेवा करे प्रजा सेवा कृष्ण भक्ति में रमे तो अपने काम के साथ-साथ असली काम अर्थात धर्म को बनाए रखना उनके लिए आसान होगा और हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से उन्हें निजात मिलेगी राजधानी रायपुर सुन्दर नगर मे आयोजित श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन आचार्य श्री शास्त्री जी ने भक्ति मार्ग और गौ माता की सेवा के प्रति फलों से भक्त को परिचित कराया वृंदावन धाम में नंद उत्सव धूमधाम से मना बच्चों ने मन भर कर दही और मक्खन लूटा तो महिला और पुरुष प्रभु के जन्मोत्सव को झूम कर स्वागत करते सनातन धर्म में तेरस का बड़ा महत्व है जिसे आचार्य पंडित शास्त्री जी ने सविस्तार बताया उन्होंने कहा कि जीवन में कम से कम एक चीज अवश्य करना चाहिए लेकिन इसका यह आशाएं बिल्कुल नहीं कि जो तीर्थ नहीं करेगा उसे प्रभु के चरणों में स्थान नहीं मिलेगा यदि लोग चाहे तो सामूहिक परिवार में रहे सांझा चूल्हे का उपयोग करें घर ऐसे ही तीर्थ बन जाएगा बड़ों की बातें सुने छोटों को नसीहत दे सत्संग ऐसे ही संपन्न होते हैं परिवार का हर सदस्य दूसरे सदस्य के प्रति हृदय को निर्मल रखें तो भारत देश का सभी तिलक उस घर में समाहित हो जाएगा कभी भी आपने नहीं सुना होगा की स्वर का अवतार किसी नगर में हुआ भगवान गांव में बसते हैं क्योंकि आज भी बची कुची संस्कृति गांव में ही देखने को मिलती है यदि लोग गौ माता का संरक्षण नहीं करेंगे तो मान के चलिए माता की विलुप्ती मानव समाज को निकल जाएगा जो लोग गौ माता का आदर करते हैं उनके सेवा में लगे रहते हैं उनके घर घर भगवान पुत्र बनकर अवतरित होते हैं दुख होता है कि अब गौ माता की सेवा भी राजनीति करो और लोगो राजनीतिकरण और लोगो के अधीन चली गई है लोग गौ माता के नाम पर पाखंड को हवा दे रहे हैं गौमाता को बचाने के लिए कहीं पर भी भीड़ तंत्र का उपयोग अपनी रंजीत को भुनाने में किया जा रहा है कानून को अपने हाथ में लेना गौ माता के सेवकों का काम नहीं होना चाहिए खेती किसानी से लोग विरक्त हो जा रहे हैं जबकि सात्विक मानव का अस्तित्व बिना खेती किसानी के संभव नहीं है उन्नत कृषि वह भी जैविक खादों के द्वारा किया जाए तो मनुष्य का जीवन भी बढ़ेगा और शरीर में व्याधियों का प्रवेश निषेध होगा विडंबना है कि आज हमें खेती किसानी के लिए बीज भी विदेशी उपयोग में लाना पड़ता है फिर हमारा देशी आचरण कहां से बचा रहेगा धर्म गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने कहा है कि यंत्रों का अधिक उपयोग मनुष्य को मनुष्यता से दूर ले जाएगा यदि आप अपने अंदर लाख और उसमें मिलाए गए रंग की भांति ईश्वर को समाहित कर लो तो संभव है कि घोर कलयुग में भी संस्कृति और सनातन प्रवृत्ति बचाई जा सकेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से जजमान राज ठाकुर टोला के समस्त पदाधिकारी गण ग्रामवासी गण को कथा बताते हुए प्रवचन के उपरांत रायपुर सुन्दर नगर मे साक्षात भगवान कृष्ण का पदार्पण हुआ कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मना कर दही लूट कृष्ण की झांकी एवं ग्रुप वालों के नृत्य से पूरा सुन्दर नगर झूम उठा |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *