देश दुनिया वॉच

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, TRS नेता ने काफिले के आगे खड़ी कर दी कार, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस बार सुरक्षा में चूक तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) में हुई है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना मुक्ति दिवस के मौके पर अमित शाह हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले के सामने टीआरएस (TRS ) नेता ने अपनी कार रोक दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उनकी कार को काफिले के आगे से हटवाया।

हालांकि, अब टीआरएस नेता श्रीनिवास का कहना है कि वो टेंशन में थे. कार काफिले के आगे रुक गई थी। पुलिसकर्मियों ने टीआरएस नेता श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात हैरदाबाद पहुंचे थे। तेलंगाना मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में वे आज कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले के आगे टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अपनी कार खड़ी कर दी। इससे सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए। हालांकि, उन्होंने तुरंत सतर्क होते हुए कार को वहां से हटवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *