रायपुर वॉच

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का छत्तीसगढ़ दौरा, प्रभारी सचिव भी करेंगे प्रवास

रायपुरः कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पीएल पुनिया पांच दिवसीय दौरे पर आज शाम रायपुर पहुंचेंगे। इसके साथ ही डॉ. चंदन यादव का 3 दिवसीय दौरा कार्यक्रम है।
पीएल पुनिया और चंदन यादव शनिवार को इंडिगो के नियमित विमान से 5.10 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे कांग्रेस नेताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे।

पीएल पुनिया का दौरा कार्यक्रम
● 18 सितंबर रविवार सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में बैठक,
● शाम 4 बजे भाठापारा में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक,
● शाम 6.10 बजे बलौदाबाजार में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक,
● पीएल पुनिया रविवारको रात्रि विश्राम बलौदाबाजार में करेंगे,
● 19 सितंबर सोमवार को 11 बजे गिरौधपुरी में दर्शन करेंगे,
● दोपहर 12 बजे शिवरीनारायण मंदिर दर्शन करेंगे,
● दोपहर 2.30 बजे जैजेपुर में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक,
● शाम 5.10 बजे जांजगीर चांपा में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक,
● पीएल पुनिया सोमवार को रात्रि विश्राम जांजगीर-चांपा में करेंगे,
● 20 सितंबर मंगलवार को 11 बजे बिलासपुर में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक,
● दोपहर 3 बजे मुंगेली में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक,
● पीएल पुनिया मंगलवार को रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।

बुधवार 21 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर नियमित विमान सेवा के जरिए रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

डॉ. चंदन यादव का दौरा कार्यक्रम
● 17 सितंबर शनिवार शाम 6 बजे सर्किट हाउस रायपुर में कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा,
● 18 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे राजीव भवन रायपुर में बैठक में शामिल होंगे,
● शाम 6 बजे सर्किट हाउस रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे,
● 19 सितंबर सोमवार को दोपहर 1 बजे रायपुर में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे,
● शाम 5 बजे रायपुर में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे,
● शाम 7 बजे सर्किट हाउस रायपुर में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव अगले दिन सुबह तीन दिवसीय दौरा समाप्त कर दिल्ली वापस रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *