रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 18 सितंबर को छत्तीगसढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा/टीईटी 2022 का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
प्रथम पाली की सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा में करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।