प्रांतीय वॉच

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में ‘‘हिन्दी दिवस’’ संपन्न

बलरामपुर/ शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में प्राचार्य एन. के. देवांगन के निर्देश पर ‘‘हिन्दी दिवस’’ का आयोजन हिन्दी विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना गुप्ता, सहायक प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस. एन. साहू, सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. यू. के. पाण्डेय, विभागाध्यक्ष हिन्दी रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया। अतिथियों के स्वागत उपरांत कार्यक्रम को डॉ. यू. के. पाण्डेय, विभागाध्यक्ष हिन्दी ने संबोधित किया और बताया कि हिन्दी को राजभाषा की मान्यता दिलाने में भारत रत्न राजर्षि पुरूषोत्तम दास टंडन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी जन-जन की भाषा है। हमें अपने दैनिक जीवन में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग लिखने व बोलने में करना चाहिए। साथ ही दिनकर जी की प्रसिद्ध कृति रश्मिरथी के काव्यांश को सुनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. साहू ने हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा की सरसता व व्यापकता से परिचित कराया। इस कार्यक्रम में रूपा प्रजापति, राहुल सिंह, पूजा शर्मा एवं विक्रम मिस्त्री ने हिन्दी भाषा के महत्व पर विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन लक्ष्मीदास मानिकपुरी हिन्दी विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर ओम शरण शर्मा, सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान, योगेश कुमार राठौर, सहायक प्राध्यापक इतिहास, महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *