देश दुनिया वॉच

100 फीट की गहरे बोरवेल में गिरी 2 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दौसा: राजस्थान के बांदीकुई के आभानेरी गांव में घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची 100 फीट गहरे बोरलेव में गिर गई। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक गांव में देवनारायण गुर्जर की बेटी अंकिता सवेरे अपने घर के बाहर खेल रही थी। घर के पास ही एक खुला बोरवेल है, जिसमें वह अचानक गिर गई। कुछ देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की, इस बीच बोरवेल से उसके रोने की आवाज आई। बच्ची की आवाज सुनकर परिजनों ने प्रशासन को सूचना दी।

अंकिता के दादा कमल सिंह ने बताया कि ये बोरवेल दो साल पहले खोदा गया था, लेकिन सूखा निकलने के कारण बोरवेल को ढक्कन लगाकर छोड़ दिया गया। आज सुबह ही मैंने बोरवेल में मिट्टी भरने ढक्कन खोला था। करीब 11 बजे तक बोरवेल में 100 फीट तक मिट्टी भी भर दी थी। उसके बाद मैं कमरे में थोड़ा आराम करने चला गया और पीछे से अंकिता खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंची और गिर गई।

बच्ची का पिता डूंगरपुर में है, वह वहां ठेकेदारी का काम करता है। इधर, इस घटना के बाद बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार बार प्रार्थना कर रही है कि उसकी बेटी सकुशल बाहर निकाल जाए। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी बच्ची को बचाने के लिए पहुंच गई है। बच्ची के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा बोरवेल में डाला गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *