देश दुनिया वॉच

500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, खुलेंगे 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, राहुल गांधी ने किया ये बड़ा ऐलान

Share this

अहमदाबाद: गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अमदाबाद पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां साबरमती नदी किनारे बने रिवरफ्रंट में कांग्रेस के करीब 52 हजार बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गुजरात के किसानों का 3 लाख रुपए का कर्जा माफ किया जाएगा। 300 यूनिट बिजली फ्री देने और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का घोषणा की। वहीं 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का भी ऐलान किया है।

इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को भी मुआवजा देने का वादा किया। उन्होंने कहा- गुजरात में कोरोना से तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लेकिन राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार वालों की कोई मदद नहीं की। हमारी सरकार बनी तो कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देंगे। इसके अलावा हम 10 लाख युवाओं को रोजगार भी देंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *