रायपुर: राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला गुढ़ियारी से सामने आया है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक को चाकू मारकर उनसे लूटपाट की गई।
राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में एक शिक्षक मॉर्निंग वॉक पर निकला था, इस दौरान दो एक्टिवा सवार युवकों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। गुढ़ियारी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।