रायपुर वॉच

छत्‍तीसगढ़ को आज मिलेगा 29वां जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़, सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

Share this

रायपुर। नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिला शुक्रवार से अस्तित्व में आ जाएगा। राज्य के इस 29वें जिला का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भव्य समारोह में शुभारंभ करेंगे। जिले के उद्घाटन के ठीक एक दिन पहले गुरुवार को सरकार ने वहां कलेक्टर की पदस्थापना कर दी है। 2014 बैच के आइएएस एस. जयवर्धन वहां के पहले कलेक्टर होंगे। येदुवल्ली अक्षय कुमार पहले एसपी होंगे। अक्षय 2018 बैच के आइपीएस हैं। दोनों अफसर अभी वहां विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के रुप में पदस्थ हैं। इसके साथ ही दो और नए जिलों में भी कलेक्टरों की पदस्थापना कर दी गई है।

तीन नए जिलों में सरकार ने पदस्थ किए कलेक्टर

बता दें कि राज्य में पांच नए जिलों के गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें से तीन जिलों का अगले दो दिनों में शुभारंभ हो जाएगा। शुक्रवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ व शनिवार को मुख्यमंत्री सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिले का उद्घाटन किया जाएगा। इन दोनों जिलों में भी सरकार ने कलेक्टरों की पदस्थापना कर दी है। बता दें कि खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिला के गठन की घोषण्ाा मुख्यमंत्री बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान की थी। वहीं, बाकी जिलों की घोषण्ाा 2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की थी।

जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ एस. जयवर्धन येदुवल्ली अक्षय कुमार

खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जगदीश सोनकर अंकिता शर्मा

सारंगढ़-बिलाईगढ़ डी. राहुल वेंकट  राजेश कुकरेजा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *