स्पोर्ट्स वॉच

Asia Cup 2022 : कल से हो रहा एशिया कप का आगाज, जानिए किस नई टीम की हो रही एंट्री

Share this

लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर एशिया कप ( asia cup)का आयोजन किया जा रहा है। 27 अगस्त से क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज होगा। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका( Srilankai) के बीच खेला जाएगा। फाइनल 11 सितंबर को होगा।

साल 2016 में सिर्फ एक बार टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2016 की तैयारी को देखते हुए इस एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस एशिया कप में टीम इंडिया( team india) ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। इस साल भी टी-20 वर्ल्ड कप होना है।

एशिया कप का सबसे सफल खिलाड़ी कौन है?

एशिया कप ( asia cup)के सबसे सफल खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं। वहीं, श्रीलंका के ही लसिथ मलिंगा सिर्फ 14 मैचों में 20.55 की औसत से कुल 29 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

कितनी टीमें भाग लेंगी?

एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे।

ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग

ग्रुप 2: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश

एशिया कप में कितनी बार भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान?

भारत और पाकिस्तान 1984 से 2018 तक एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ 14 बार खेल चुके हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। बाकी के 13 मैचों में भारत ने 8 बार और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *