देश दुनिया वॉच

नीति आयोग ने चेतावनी जारी करते हुए कही ये बड़ी बात… दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के बाद अब लगेगा लॉकडाउन

Share this

नई दिल्ली भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। रोजाना अलग-अलग राज्यों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच नीति आयोग ने कोरोना संक्रमण चेतावनी दी है। नीति आयोग के सदस्य ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज देशभर में लगाया जा रहा है, जिसे हर नगारिक को लगाया जाना है और ये जरूरी भी है। बता दे कि सरकार ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी।नीति आयोग के सदस्य पॉल ने कहा कि कोविड -19 अभी भी है, पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। अभी फिर से सभी सावधानियां जरूरी हैं, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाएं। उन्होंने ये भी कहा कि कॉर्बेवैक्स के साथ हेटेरोलॉगस या मिक्स-मैच विकल्प के लिए एहतियाती खुराक के लिए मंजूरी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी को लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज लेने की जरूरत है।कोवैक्सीन और कोविशील्ड के साथ अब कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भी बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जा रही है, इसे लगवना जरूरी है।बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण में फिर से इज़ाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में कोविड के 12608 नए मरीज़ मिले हैं। बुधवार के मुकाबले आज करीब साढ़े तीन हज़ार ज्यादा केस आए हैं। भारत में बुधवार को कोविड-19 के 9,062 नए मामले सामने आए थे। एक्टिव केस की संख्या अब 1,01,343 पर पहुंच गई है। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48 प्रतिशत पर है।गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही देश के कई राज्यों को तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए चेतावनी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और गुजरात से आधे से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इन राज्यों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *