प्रांतीय वॉच

स्वतत्रंता दिवस के 75 वी वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव में राजहरा व्यापारी संघ ने किया ध्वजारोहण

Share this

दल्ली राजहरा। स्वतत्रंता दिवस के 75 वी वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव में राजहरा व्यापारी संघ ने अटल योग सदन में झंडा ध्वजारोहण छोटे छोटे बच्चों के करकमलों से करवाया गया उसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया यहाँ से गुप्ता चौक में जाकर झंडा ध्वजारोहण किया गया
राजहरा व्यापारी संघ द्वारा पूर्व घोषित तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे नगर भर्मण करने का निर्णय लिया गया था लेकिन भारी बारिश की वजह से दुपहिया वाहन की जगह चारपहिया वाहन कार से तिरंगा यात्रा की शुरूआत गुप्ता चौक से प्रारंभ कर चिखलाकसा से होते हुए फव्वारा चौक, श्रमवीर चौक, जैनभवन चौक, माइंस ऑफिस सुभाष चौक,शहीद वीरनारायण सिंह चौक से वापस गुप्ता चौक में आकर रैली का समापन किया गया गोविंद वाधवानी, रमेश मित्तल, आलोक गुणधर, अमित जायसवाल,शंकर कुकरेजा, गुलाब कुकरेजा,आशीष लालवानी, महावीर चोपड़ा, राघवेंद्र शर्मा, जनार्दन सिंगरौल,जयदीप गुप्ता,सहित अन्य लोग मौजूद थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *