प्रांतीय वॉच

नेता प्रतिपक्ष बदलने के सवाल पर बोले धरमलाल कौशिक- कल विधायक दल की बैठक में फैसला होगा..

Share this

बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल आज बिलासपुर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी संगठन में अच्छी रसूख रखने वाले अजय जामवाल ने भारतीय जनता पार्टी संभागीय बैठक को संबोधित किया। इसके पहले अजय जमवाल रायपुर से रवाना होकर सीधे रतनपुर महामाया दरबार पहुंचे। रतनपुर से लौटने के बाद कर्बला स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संभागीय नेताओं से संवाद किया।

संभागीय बैठक में पहुंचे अजय जयसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ बहुत ही सुंदर राज्य है। यहां आकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छा लगा। क्योंकि मैं संगठन का आदमी हूं । इसलिए पत्रकारों को कोई जवाब नहीं दे सकता हूं। बैठक में क्या कुछ हुआ इसकी जानकारी हमारे नेता, जिला अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष देंगे

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुझे याद है कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था। वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज ने अटल बिहारी बाजपेई की अस्थि कलश को दिया। इसके बाद हमने अस्थियों को प्रदेश की नदियों में विसर्जित किया। आज हम उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं। वह जहां भी हो होंगे हमें जरूर देखते होंगे।

संभागीय बैठक में क्या कुछ निर्णय लिया गया …. इस सवाल पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि संगठन मंत्री अजय जामवाल ने संभाग के सभी नेताओं से परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा और सहयोग भी किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष के बदलाव पर धरमलाल कौशिक ने बताया कि कल विधायक दल की बैठक होने वाली है। जो भी फैसला होगा वह आपको भी पता चलेगा और हमें भी पता चल जाएगा। जो भी होगा हम भी यही हैं और आप लोग भी यही है। सब कुछ ठीक-ठाक ही रहेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *