प्रांतीय वॉच

गृहमंत्री शामिल हुए तुलसीदास जयंती समारोह मे गोस्वामी तुलसीदास ने सबसे बड़ा योगदान मानव जीवन कल्याण के लिये किया – ताम्रध्वज साहू

तापस सन्याल/ दुर्गग्रामीण । गोस्वामी तुलसीदास जी ने सबसे बड़ा योगदान मानव जीवन कल्याण के लिये किया गृहमंत्री ने आज दुर्ग जिले के ग्राम रिसामा में दुर्ग जिला मानस संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तुलसीदास जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि में आज जो भी हूँ मानस की देन है । मानव जीवन में हमें गोस्वामी तुलसीदास जी की बड़ी देन है। जितना हम तुलसीदास जी के जीवन को गहराई से समझेंगे, हम अपने लिए भी और लोक कल्याण के लिए भी मार्ग प्रशस्त करेंगे । मानस केवल आध्यात्मिक ग्रंथ ही नहीं एक उत्तम व्यवस्था का आदर्श भी हमारे सामने रखती है। छोटे-छोटे दोहों में कितनी सुंदर बातें कहीं गई हैं। मुखिया कैसा होना चाहिए। पुत्र के क्या कर्तव्य हैं। मित्र के क्या कर्तव्य हैं। हम इसे अपने आचरण में उतारे तो हमारा जीवन बहुत समृद्ध हो जाएगा।
गृहमंत्री ने अपने मानस मंडली के पुराने दिनों की यादों को भी साझा किया। जब वह मानस टीका करते थे। वो जिज्ञासाएं भी पूछते इस तरह से श्रवण के साथ ही इसे आचरण के रूप में भी उतारने लोग संकल्पित होते थे। मंत्री ने मानस संघ से जुड़े लगभग 30 विशिष्ट लोगों का तुलसीदास अलंकरण से सम्मान भी किया। साथ ही दुर्ग ग्रामीण के पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा,संजय साहू राजेन्द्र साहू को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु खिलेन्द्र यादव को भी सम्मानित किया गया। दुर्ग जिले के इस तुलसीदास जयंती मानस सम्मेलन कार्यक्रम में 13 मानस मंडली एवं मानस व्यख्याकार , तबला वादक गायन ने शानदार प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम के मुख्यआतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विशेष अतिथि जिला अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव, प्रोपेशनल कांग्रेस अध्यक्ष छितिज चन्द्राकर ,मंडी बोर्ड अध्यक्ष दुर्ग अश्विनी साहू, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, समाज सेवी हर्ष साहू जनपद सदस्य लेखन साहू ,डॉ पिलेश्वर साहू, दीपसास्वत सरपँच गीता बैकुंठ महानंद,जिला मानस संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा,उपाध्यक्ष डालूराम साहू,निशा साहू,सचिव आश्वनी साहू,कोषाध्यक्ष ग्वाल सिंह सिन्हा मंच सयोजन श्री समर्पण ज्ञान गंगा मानस मण्डली रिसामा,कुमार सिंह पाल,लक्ष्मी नारायण सेन,केजूराम साहू,राजेन्द्र साहू,लेखुदास साहू,दशेन्द्र साहू,भुनेश्वर साहू,रामस्वरूप साहू,रूमेश्वर साहू,परमेश्वर साहू,महेंद्र साहू,छेरकु राम साहू,चोवा राम चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। मंच संचालन त्रेता चन्द्राकर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *