प्रांतीय वॉच

जिले में बिधुत विभाग एवं क्रेडा विभाग के सयुक्त रूप से आजादी का अमृत महोत्सव संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के उपस्थिति में मनाया गया

Share this

अफताब आलम

बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय के आडोटोरियम भवन में विद्युत विभाग एवं क्रेडा विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज तथा जिला कलेक्टर विजय दयाराम के उपस्थिति में आयोजित किया गया |
विद्युत विभाग एवं क्रेडा विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के समन्वय से बलरामपुर जिले में संचालित विद्युत विभाग एवं क्रेडा विभाग के संबंध में महोत्सव के माध्यम से विधुत विभाग के कार्यपालन अभियंता आर0 नामदेव एवं सुमन किंडो ने उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की |
वही आने वाले समय में सरकार की कार्य योजना के बारे में भी विभाग द्वारा जानकारी दी गई |
इस आयोजन में दूरस्थ वनांचलों में बसे ग्राम वासियों को विगत वर्षों में जो सुविधाएं प्रदान की गई उनका लाभ उन तक पहुँचाया गया है, इस संबंध में विस्तृत से चर्चा किया गया | आजादी के अमृत महोत्सव में मुख्य अतिथि सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर मनी मिंज थी |
विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रिपूजित सिंह देव, नगर पंचायत सदस्य रामानुजगंज जायसवाल,नन्हे लाल गुप्ता,धीरज सिंह देव्,जितेन्द्र श्रीवास्तव ने भी आजादी के अमृत महोत्सव में बलरामपुर जिले के कार्यपालन अभियंता आर0 नामदेव, क्रेडा विभाग से सुमन किंडो के साथ उपस्थित थे |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के दूरस्थ अंचलों तक विद्युत विस्तार का काम किया है, आज हर घर में बिजली जगमगा रही है |
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलरामपुर जिला कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि विद्युत विभाग एवं क्रेडा विभाग संयुक्त रुप से जिले के दूरस्थ अंचलों तक जाकर बिजली विस्तार का काम करें और किसी भी तरह को कोई कठिनाई आती है तो वह जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उसका हल निकाला जा सके |
कार्यक्रम में बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी भरत कौशिक, एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी जय गोविंद तिवारी, ओम प्रकाश गुप्ता के उपस्थिति एवं सहयोग से महोत्सव का सफल आयोजन किया गय

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *