प्रांतीय वॉच

जैजैपुर में हुआ सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ सम्मेलन का सफल आयोजन

Share this

सुधीर तिवारी/ जांजगीर/ जैजैपुर – सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का संभागीय सम्मेलन जैजैपुर में दिनांक 29.07.2022 दिन शुक्रवार को संस्कृतिक भवन थाना के पास रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माधुरी टेकचंद चंद्रा जी जिला पंचायत सदस्य जिला जांजगीर चांपा उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि के रूप में भीम प्रसाद चंद्रा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कॉन्ग्रेस और सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष  आर डी गुप्ता जी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष  देवदत्त तिवारी जी, द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती का स्मरण करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथियों का पुष्पा हार से स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधन प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता जी ने कहा हमारा सद्भाव पत्रकार संघ एकजुटता का प्रतीक है सभी पत्रकार साथी आपस में सद्भाव रखते हुए मिलजुल कर काम करते हुए संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाएं और सभी पत्रकार साथी एक दूसरे पत्रकार साथी का साथ देने की बात कही वही मुख्य अतिथि के रुप में पधारे  टेक चंद चंद्रा ने संबोधन करते हुए सभी पत्रकार साथियों का संबोधन किया चंद्रा जी ने कहा की संघ में बहुत ताकत होती है चाहे वह कोई भी संग हो मुझे खुशी हुई कि सद्भाव पत्रकार संघ ने मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया यदि मुझे पत्रकार संघ किसी भी समय याद करें मैं हमेशा तन मन धन से सहयोग करने के लिए तैयार रहूंगा इतना करते हुए उन्होंने सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ को धन्यवाद किया उसके पश्चात कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष  तिवारी जी ने सभी पत्रकारों से मिलजुल कर काम करने की बात कही उन्होंने कहा कि हमारा संघ सद्भाव पत्रकार संघ है जो कि सभी से अच्छा भाव रखने की प्रेरणा देती है अतः हमारे संघ के सभी साथी सभी से अच्छा भाव रखते हुए संघ की मजबूती में काम करते हुए संघ को आगे बढ़ाने की बात कहीं, इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा जी, संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा जी, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा जी, संभाग उपाध्यक्ष प्रकाश जी, सत्येंद्र वर्मा, राजेंद्र यादव, पंकज खंडेलवाल जिलाध्यक्ष बिलासपुर, अनिल श्रीवास, अनीश गंधर्व, संजय यादव, डीसी बघेल जी प्रदेश उपाध्यक्ष कोरिया, फिराक दास महंत ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी कटघोरा, रितेश गुप्ता, शिवरीनारायण से सत्य ओम प्रकाश, शुभम मिश्रा , अशोक गुप्ता, दीपक सोनी, मोहर सिंह, भागीरथी विश्वकर्मा, उमाशंकर साहू, कार्यक्रम के आयोजक चित्रभानु पांडे जी कार्यकारी जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा , छोटा भाई संभागीय संगठन सचिव एवं जांजगीर-चांपा जिला के प्रभारी, देवी दयाल साहू जी ,हेमंत निर्मलकर, पुष्पेंद्र जांगड़े, खिलावन द्विवेदी, आलोक सोनवानी, रामस्वरूप चंद्रा, अखिल सिंह, द्वारिका चंद्रा, अनिल चंद्रा, हरीश देवांगन, देवेंद्र कुमार, महेंद्र बघेल, सशिकांत बघेल हेमंत बघेल, योगिराज सहित भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *