रायपुर वॉच

भाजपाइयों ने किया कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी का पुतला दहन

Share this

वीरेंद्र साहू / तिल्दा नेवरा। गभारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी का पुतला दहन किया राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी के द्वारा देश के सर्वोच्च पद पर स्थापित श्रीमती द्रोपति मुर्मू राष्ट्रपति के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग करते हुए अपमान किया था जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया पुतला दहन में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता रायपुर ग्रामीण के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने उक्त कार्यक्रम में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा भारत वर्ष विकास की नया गाथा गढ़ रहा है और प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत देश में रह रहे नागरिकों को एक समान सम्मान दे रहे हैं चाहे वह युवा साथी हो मातृशक्ति हो या कोई भी जाति समुदाय के हो सभी को एक समान सम्मान देते हुए देश के प्रधानमंत्री ने एक आदिवासी महिला मातृशक्ति को भारत के सर्वोच्च पद के लिए चयनित किया जोकि इन कांग्रेसी नेताओं को हजम नहीं हो रहा है कांग्रेसी नेताओं ने सिर्फ राष्ट्रपति महोदया पर ही अभद्र टिप्पणी नहीं किया बल्कि पूरे राष्ट्र के मात्रीशक्तियों का और सभी आदिवासी भाई बहनों का अपमान किया है भारतीयों का अपमान किया है जिस पर इन कांग्रेसी नेताओं को माफी मांगना चाहिए वही राम पंजवानी जिला कोषाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण , टंकराम वर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, संचित तिवारी जिलाअध्यक्ष भाजयुमो रायपुर ग्रामीण, सुनील यदु जिलाध्यक्ष बलोदा बाजार भाजयुमो, राहुल श्रॉफ प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा, ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार से इन कांग्रेसी नेताओं के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान नहीं करना था उन्हें तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगने चाहिए उक्त कार्यक्रम शहर मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु , भागबली साहू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ,और सौरभ जैन के नेतृत्व में किया गया जिसमें वरिष्ठ नेता नरेंद् शर्मा, विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नपा तिल्दा , केयूरभूषन शर्मा महामंत्री ग्रामीण, टेकराम यादव महामंत्री ग्रामीण , मनोज निषाद शहर महामंत्री व पार्षद , चन्द्रकला वर्मा, पार्षद, सतीश निषाद पार्षद, लुकराम बधेल पार्षद, गिरीश साहू, स्वती वर्मा जनपद सदस्य , ख़ूबदास वैष्णव सरपंच, सुभाष मंडावी, कृपाराम पटेल, दीपक वर्मा, हरीश वर्मा, शुभम पांडे , नीरज लाहोटी , मोहित विधानी, मोंटू माधवानी, विनोद नेताम , अमरजीत पासवान , राजू कुरैशी , शैलेंद्र बल्ली, मुन्ना जोशी, आदर्श वर्मा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *