प्रांतीय वॉच

इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हुआ आरोपी, एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Share this

कांकेर। CG BREAKING जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ एक आरोपी अस्पताल में इलाज के दौरान फरार हो गया। बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे जहां से आरोपी फरार हो गया था। इस घटना के बाद एसपी शलभ सिन्हा (SP Shalabh Sinha) ने ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले (Dantewada district) के ग्राम चितालंका का निवासी 22 वर्षीय महेंद्र दीवान छतीसगढ़ सशस्त्र बल (Chhattisgarh Armed Forces) का जवान हैं और आरोपी है। आरोपी को 22 जुलाई की शाम 5 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेलभेज दिया गया था। लेकिन आरोपी की तबियत खराब होने पर उसे कोमल देव हॉस्पिटल कांकेर में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया था।

उस पर नजर रखने के लिए आरोपी के हांथ हथकड़ी से बांध दिए थे, साथ ही पांच पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी वहां पर लगाईं गयी थी लेकिन सुरक्षा के बावजूद आरोपी 26 जुलाई को फरार हो गया। कार्य में अनुशासनहीनता बरतने पर एसपी शलभ सिन्हा ने थाना भानुप्रतापपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक नोहरु राम नेताम, आरक्षक दानेश्वर मंडावी, आरक्षक कैलाश कुंजाम, आरक्षक केजराम आंचला, आरक्षक गुमान सिंह दीवान को निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में इन्हें रक्षित केंद्र कांकेर संबद्ध किया गया हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *