देश दुनिया वॉच

जहरीली शराब कांड पर हुई बड़ी कार्रवाई : दो अधिकारियों का तबादला व छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

Share this

गांधीनगर। गुजरात में अवैध शराब तस्करी के मामले बढ़ने के साथ ही अवैध शराब विक्रेताओं की भरमार हैं। शराब माफियाओं द्वारा अधिक कमाई करने के लिए अवैध शराब बिक्री के साथ ही जहरीली शराब बनाने में लगे हैं। कार्रवाई के आभाव में वे बेखौफ होकर जहरीली शराब बनाकर लोगों की जान ले रहे हैं। गुजरात में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 42 लोगों की मौत के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर गृह विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोटाद और अहमदाबाद जिलों के पुलिस अधीक्षकों का आज तबादला कर दिया और छह अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, राजकुमार ने कहा कि हमने बोटाद के पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला और अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव का तबादला कर दिया है। दो पुलिस उपाधीक्षकों, एक सर्किल पुलिस निरीक्षक, एक पुलिस निरीक्षक और दो सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को बताया कि 25 जुलाई को बोटाद में जहरीली शराब पीने के बाद बोटाद और पड़ोसी अहमदाबाद जिले में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा था कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद में कम से कम 97 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *