रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह द्वारा मंगलवाल को एक दूसरे के खिलाफ ट्विटर पर किए गए हमले की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चाएं हो रही है। सीएम भूपेश ने हाल ही में रमन सिंह से चिटफंड घोटाले की ईडी से जांच के लिए केंद्र सरकार और ईडी को पत्र लिखने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर चले इस टकराव की राजनीतिक हलकों में जबरदस्त चर्चा रही।
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी भूपेश बघेल ने घोटालों को लेकर रमन सिंह पर सीधा हमला बोला था। एक वीडियो भी उन्होंने ट्वीट किया था। मंगलवार को डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया कि – आप मुख्यमंत्री हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री से ईडी जांच के लिए समय मांगिए। जहां, जब जैसे भी चलना है बताइए मैं आपके साथ चलने तैयार हूं। इसके बाद उन्होंने यह भी लिखा है कि बस अब और झूठ और बहाने नहीं।